#KaderKhanlatestVideo #KaderKhanlastvideo #KaderKhan
#KaderKhanDeadBody
बॉलीवुड के सुपर डुपर कॉमेडियन कादर खान जी हैं उनकी कॉमेडी बड़े परदे पर जब भी दिखी लाजवाब दिखी | कादर खान जी का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को अफ्गानिस्तान के काबुल में हुआ था. कादर खान जी हिंदी सिनेमा का एक ऐसा नायाब हीरा रहे, जिसकी चमक सदियों तक बरक़रार रहेगी| कादर खान ने अपनी शानदार अभिनय शैली से कई दशकों तक लोगों का मनोरंजन किया. अपने शुरुआती समय में उन्होंने कई सारी फिल्मों में निगेटिव रोल किए. इसके बाद उन्होंने कॉमेडी में हाथ आजमाया. और आज कादर खान जी का जन्मदिन हैं..